Save Water

Download Banner Here


Save Water

जल है असली सोना, इसे नहीं है कभी खोना.

Download Banner


Download Guidlines Here


पानी को बचाकर रखिये, जीने का सलीखा सीखिए

Download Guidelines

पानी है जीवन की आस, पानी को बचाने का करो प्रयास


कविता

जल, पृथ्वी पर है सबसे अनमोल रत्न

इसके बगैर कुछ नहीं कर सकते यत्न

सब कुछ करता सब कुछ भरता

धरती पर जीवन इसी में चलता

अब हम इसका कर रहे दुरुपयोग

जिसके कारण जग रहे हैं, कई नए रोग

धरती के नीचे से खींच रहें हैं,

अंधाधुंध पानी,

जिससे धरती नीचे हो रही बेजानी

पानी का सदा करों सदुपयोग

आए न सूखा न कोई रोग,

रोको यह जल रोहन अभियान

वरना बिना मौत के गवाओगे अपनी जान

सब मिलकर करे ऐसा प्रयास जिससे







Save Water

जल की महत्त्व

जल प्रकृति की अमूल्य देन है । जीवित रहने के लिए जल अति आवश्यक है । अन्न के बिना हम कई दिनों तक भूखे रह सकते हैं परंतु जल के बिना जीवित रहना असंभव है । जल प्रत्येक जीव की आवश्यकता है । मनुष्य ही नहीं पेड़-पौधे, पशु-पक्षी भी जल के बिना जीवित नहीं रह पाते । जल के बिना तो पूरी वनस्पति ही समाप्त हो जाएगी । यदि जल न होता तो क्या होता? जल के बिना न फसलें होती, न फल, न सब्जियां, न घास-फूस, कुछ भी न होता । चारों ओर क्या होता? कुछ भी नहीं । कोई भी प्राणी जीवित न रहता ।

धरती अनाज उत्पन्न न करती, पशु सास के बिना दूध न देते, हमें पीने के लिए दूध न मिलता । जल दो प्रकार का होता हैँ – एक खारा एवं दूसरा मीठा । पीने वाला जल मीठा होता है । समुन्द्र का पानी खारा और नमकीन ‘होता है । वह पानी पीने के काम नहीं आता । जो पानी बहता रहता ‘है वह सड़ जाता है उसमें से बदबू आती है । उस पानी में अनेक प्रकार के कीड़े? मकोड़े तथा मच्छरों से ही महामारी फैलती है । हमें भी अपने घरों के आसपास, आगे-पीछे पानी खड़ा नहीं होने देना चाहिए । इससे हमारा आस -पड़ोस साफ रहेगा तथा हम तंदुरुस्त रहेंगे ।

Save Water